Bareilly News: बरेली पुलिस ने सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, 22 गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर थाना बारादरी पुलिस ने एक संगठित सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 22 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया और उनके पास से 1,01,180 रुपये नकद, लकड़ी के 4 काउंटर, 48 नोट पैड, 8 बॉल पेन, 97 सट्टा पर्चियां, 4 पैमाने, 4 कैलकुलेटर, 13 मोबाइल फोन और 5 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

गोपनीय सूचना के आधार पर थाना बारादरी पुलिस ने 7-8 मार्च 2025 की रात कालीबाड़ी क्षेत्र के एक मकान में छापा मारा, जहां संगठित रूप से सट्टेबाजी हो रही थी। पुलिस ने मौके से 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि गिरोह का एक प्रमुख सदस्य लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।

कैसे चल रहा था सट्टेबाजी का कारोबार?

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जिस मकान में सट्टा खेला जा रहा था, वह मंजू पुत्री लक्ष्मण प्रसाद का था, जिसे लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना और विजय उर्फ कुप्पी ने किराए पर लिया था। इस मकान में डेस्क लगाकर ऑनलाइन सट्टा पर्ची लिखने का काम किया जा रहा था।

लक्ष्मीनारायण पुत्र भगवत शरण, अंकित शर्मा, संतोष पाल और सुरेंद्र पर्ची लिखने का काम कर रहे थे, जबकि नन्हे और लक्ष्मीनारायण (दूसरा अभियुक्त) द्वारा पैसे इकट्ठा किए जा रहे थे। ये पैसे विजय उर्फ कुप्पी और लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना को सौंपे जा रहे थे। पुलिस ने विजय को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  • लक्ष्मीनारायण पुत्र भगवत शरण
  • अंकित शर्मा
  • संतोष पाल
  • सुरेंद्र
  • रवि गुप्ता
  • राहुल कश्यप
  • रवि
  • जाबिर
  • लखन
  • लक्ष्मीनारायण पुत्र रामकुमार
  • आमिर
  • राशिद
  • सनी
  • दन्ने
  • राजू
  • नन्हे
  • नरेश पाल
  • सोनू
  • बब्लू
  • अनुज
  • राहुल देव
  • विजय उर्फ कुप्पी

मुख्य आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना की तलाश जारी

फरार आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जुआ अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली ने कहा कि जिले में सट्टेबाजी के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। पुलिस द्वारा संगठित अपराधों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

Also Read: नोएडा में सीएम योगी ने किया सिफी डाटा सेंटर का उद्घाटन, बोले- अब किसी को इलाज के लिए…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.