Bareilly: पुलिस ने 11 वर्षीय बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना फरीदपुर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 11 वर्षीय बच्ची की गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को सुबह 6:10 बजे पदारथपुर मोड़ हाईवे के किनारे से दबोचा। मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना का विवरण
पीड़िता की मां ने 15 मार्च 2025 को सूचना दी थी कि उसकी 11 वर्षीय बेटी घर के आंगन में मृत अवस्था में मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद, 17 मार्च को बच्ची की मां ने लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मु0अ0सं0-216/2025, धारा 333/65(2)/103(1) बीएनएस व 5(m)/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी और मुठभेड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रघुवीर कुमार (36 वर्ष), पुत्र नरेन्द्र उर्फ नरेश, निवासी मोहल्ला परा, कस्बा व थाना फरीदपुर हाईवे के पास मौजूद है। इस पर थाना फरीदपुर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे घेर लिया। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किया और आरोपी को घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी का कबूलनामा
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने बच्ची के माता-पिता की गैरमौजूदगी में छत के रास्ते घर में घुसकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह छत के रास्ते से ही भाग गया था।
बरामदगी:
- एक तमंचा (.315 बोर)
- एक जिन्दा कारतूस (.315 बोर)
- एक खोखा कारतूस (.315 बोर)
- घटना में प्रयुक्त दुपट्टा
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0-217/2025, धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया है। उसे न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: Bareilly News: हत्या के वांछित दो आरोपी गिरफ्तार, घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद