Bareilly News: अलीगंज पुलिस ने 518 ग्राम अवैध अफीम के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना अलीगंज पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त ओमप्रकाश को 518 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस के अनुसार, ग्राम बीबनी में चेकिंग अभियान के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक राजित राम और उनकी टीम ने 38 वर्षीय अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र लालता प्रसाद (निवासी ग्राम बीबनी, थाना अलीगंज, बरेली) को संदिग्ध हालात में रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान 518 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।
मुकदमा दर्ज, न्यायालय में पेशी
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 80/2025 धारा 8/18 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
इस कार्रवाई में थाना अलीगंज की टीम शामिल रही, जिसमें –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजित राम
2. उपनिरीक्षक श्री अब्दुल कादिर
3. उपनिरीक्षक श्री मुकेश कुमार
4. कांस्टेबल प्रशांत कुमार (कांस्टेबल संख्या 3736)
आपको बता दें कि बरेली पुलिस का अभियान मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार जारी है, और पुलिस का कहना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Also Read: UP Crime: 280 किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, ट्रक भी जब्त