UP Crime News: बरेली पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले थाना सिरौली पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश विशाल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
घटना का विवरण
23 अगस्त 2024 को नरेंद्र पाल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 अगस्त 2024 की रात को अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल और कुछ अन्य सामान लूट लिया।
जांच में राहुल और विशाल का नाम सामने आया। राहुल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। विशाल की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
28 मार्च 2025 को पुलिस और विशाल के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें विशाल घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी
-एक तमंचा
-एक खोखा कारतूस
-एक जिंदा कारतूस
-एक मोटरसाइकिल
गिरफ्तार अभियुक्त
विशाल पुत्र ताराचंद, उम्र 27 वर्ष
आपराधिक इतिहास
विशाल पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। आपको बता दें कि पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
राम रतन सिंह, थानाध्यक्ष, थाना सिरौली, बरेली।
मनोज कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक, थाना सिरौली, बरेली।
राजकुमार सिंह, उप निरीक्षक, थाना सिरौली, बरेली।
अंकित राणा , उप निरीक्षक, थाना सिरौली, बरेली।
हे0का0 884 कुलदीप कुमार, थाना सिरौली, बरेली।
का0 2895 मोनू कुमार, थाना सिरौली, बरेली।
का0 3006 भारतवीर मलिक, थाना सिरौली, बरेली।
का0 3804 निशान्त चौधरी, थाना सिरौली, बरेली।
का0 3666 मनोज कुमार, थाना सिरौली, बरेली।
Also Read: Lucknow News: STF को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार