Bareilly News: आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना सिरौली क्षेत्र के ग्राम व्यौधन खुर्द में एक व्यक्ति ने अवैध तमंचे से आत्महत्या का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने समय रहते बचा लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर और एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना सिरौली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। 26 मार्च 2025 को प्राप्त सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पाया कि संदीप सागर नामक व्यक्ति हाथ में तमंचा लिए हुए छत पर खड़ा है और आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने पूरी सावधानी और सूझबूझ से रेस्क्यू टीम गठित की और आरोपी को घेरकर पकड़ लिया।

पुलिस ने संदीप सागर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना सिरौली में मु0अ0सं0 121/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बरामदगी की जानकारी:

  1. एक नाजायज तमंचा 315 बोर
  2. 01 मिस कारतूस 315 बोर
  3. एक जिन्दा कारतूस 315 बोर

पुलिस ने घटना को लेकर पूरी सतर्कता और सूझबूझ दिखाई, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।

Also Read: Lucknow: अटल चौक पर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन, योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.