Bareilly News: हत्या के वांछित दो आरोपी गिरफ्तार, घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली के थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने 13 मार्च को ग्राम मगनापुर में हुई हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार सुबह 11:30 बजे बेनीपुर पुलिया के पास से दोनों आरोपियों को दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी:
- ख्यालीराम पुत्र पन्ना लाल, निवासी ग्राम मगनापुर, थाना बिथरी चैनपुर, बरेली
- प्रेमशंकर उर्फ नेशू पुत्र रामसहाय, निवासी ग्राम मगनापुर, थाना बिथरी चैनपुर, बरेली
बरामदगी:
- एक लोहे का नल का हत्था
- एक बांका
मृतक धर्मवीर पुत्र जमुना प्रसाद, निवासी ग्राम मगनापुर, 13 मार्च को जेल से छूटकर आया था। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ ख्यालीराम के घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ, जिसमें लोहे के नल के हत्थे और लाठियों से हमला किया गया। इस हमले में धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई नेमचंद को गंभीर चोटें आईं।
घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई नेमचंद ने थाना बिथरी चैनपुर में दर्ज करवाई, जिसके आधार पर मु0अ0सं0-131/2025, धारा 103(1), 3(5), 115(2), 352 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
हत्या की वजह – पुरानी रंजिश
वर्ष 2008 में ख्यालीराम के मृतक धर्मवीर के भाई मुरारी की पत्नी से अवैध संबंध थे और वह उसे लेकर भाग गया था। इस मामले में मुरारी ने ख्यालीराम के खिलाफ 376 भादवि के तहत केस दर्ज कराया था, जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है। जमानत पर बाहर आने के बाद मुरारी की पत्नी फिर से ख्यालीराम के पास चली गई।
इसके बाद वर्ष 2009 में मुरारी, धर्मवीर, अन्ना और हरविंद ने ख्यालीराम के पिता पन्ना लाल की हत्या कर दी थी, जिसके चलते उनके खिलाफ 302 भादवि में मुकदमा दर्ज हुआ और सभी आरोपी जेल गए थे। इस मामले में गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया था। इसी रंजिश के चलते 13 मार्च 2025 को धर्मवीर की हत्या कर दी गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
Also Read: Lucknow: हाई प्रोफाइल रैकेट के आरोपी पर सपा के बड़े नेताओं का हाथ, पुलिस खंगाल रही नेटवर्क