Bareilly News: जाली करेंसी के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, 51 हजार की नकदी बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम (बरेली इकाई) के सहयोग से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से ₹51,400 की जाली करेंसी (100-100 रुपये के कुल 514 नोट) बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, अपराध रोकथाम अभियान के तहत 9 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर अगरास तिराहे से सोरहा रोड, फतेहगंज पश्चिमी में दबिश दी गई। इस दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद यामीन (33) बरेली जिले के खरसैनी का रहने वाला है। यामीन के पास से 24,700 रुपये बरामद किए गए हैं। जबकि दूसरे बदमाश अनमोल गुप्ता (25) बरेली जिले के बजरिया मोहल्ले का रहने वाला है। इसके पास से 100-100 के 267 नोट (26,700 रुपये) बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे यह जाली करेंसी डम्पी पुत्र शब्बीर (निवासी चिटिया जगन्नाथपुर, थाना भोजीपुरा, बरेली) से खरीदते थे और फिर इसे बाजार में चलाने का प्रयास करते थे।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास:
मोहम्मद यामीन:
- मुकदमा संख्या 17/2024, धारा 420 (धोखाधड़ी) – थाना सुभाषनगर, बरेली।
- मुकदमा संख्या 66/2023, धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट – थाना शाही, बरेली।
- मुकदमा संख्या 20/2024, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट – थाना सुभाषनगर, बरेली।
- मुकदमा संख्या 89/2025, धारा 179/180 बीएनएस – थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली।
अनमोल गुप्ता:
मुकदमा संख्या 89/2025, धारा 179/180 बीएनएस – थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकदमा संख्या 89/2025 धारा 179/180 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
Also Read: बस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा: कंटेनर-कार के बीच टक्कर में 5 की मौत, 3 की हालत गंभीर