Bareilly News: दबंगों के अवैध कब्जे से परेशान ग्रामीण ने लगाई मदद की गुहार

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश और केंद्र सरकार भले ही भू-माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का दावा कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट नजर आ रही है। इसका उदाहरण बरेली तहसील सदर के ग्राम पंचायत जितौर से सामने आया है।

जहां पीड़ित युवक अखिलेश का आरोप है कि उसके परिवार के ही कुछ दबंगों ने घर से बाहर निकलने वाले रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया है। इस कब्जे के कारण उसके परिवार के सदस्य न तो घर से बाहर निकल पा रहे हैं और न ही खेतों तक पहुंचने का कोई रास्ता बचा है।

अखिलेश ने बताया कि शिकायत करने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा करने वालों को सख्त हिदायत दी और जगह की माप करवाई। बावजूद इसके, दबंगों ने आदेश मानने से इनकार कर दिया।

जान से मारने की धमकी, अवैध असलहों का डर

अखिलेश ने कहा कि दबंग दिन-रात उसके घर पर आकर अवैध असलहों के साथ हमला करने की कोशिश करते हैं और उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। जैसे-तैसे वह अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर है। अखिलेश ने बताया कि वह जल्द ही सरकारी दफ्तरों में उच्च अधिकारियों से अपनी समस्या की शिकायत करेगा।

जब इस मामले में संदेश वाहक के संवाददाता ने विशारतगंज थाने के थाना अध्यक्ष से बात की गई, तो उन्होंने किसी भी जानकारी होने से इनकार कर दिया।

Also Read: बुलंदशहर में पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ जारी, मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल, 3…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.