Bareilly News: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक घायल, हथियार बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल भी हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा और एक जिन्दा कारतूस, 9 मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा स्कूटी, विभिन्न वाहनों के स्पेयर पार्ट्स, एक खुला हुआ इंजन और नए चेसिस/इंजन नंबर लगाने वाले डाई सहित 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, बरेली के अनुसार, 5-6 अप्रैल 2025 की रात को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग इस्लामिया ग्राउंड स्थित एक खंडहरनुमा बिल्डिंग में मोटरसाइकिलों के रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर की कूटरचना कर रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर तीन अभियुक्तों को घेरने का प्रयास किया, तभी एक अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से दो फायर किए। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षात्मक कार्यवाही में अभियुक्त तस्लीम उर्फ मुन्ना को दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया।
घायल अभियुक्त के दो साथी इमरान और तौकीब को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल, घायल अभियुक्त का इलाज जिला अस्पताल बरेली में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Also Read: Lucknow News: डीसीपी बोले- परेशान मत होइये, ऐसे कैसे उठा लेगा दरोगा