Bareilly News: पुलिस मुठभेड़ में गोकशी करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना सुभाषनगर पुलिस ने गोकशी करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से गोकशी करने के उपकरण, अवैध हथियार, कारतूस और एक बिना नंबर की अर्टिगा कार बरामद की है।

गोकशी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सुभाषनगर ने एक विशेष टीम गठित कर 23-24 मार्च 2025 की रात चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नंबर की अर्टिगा कार संदिग्ध परिस्थितियों में फत्तेपुर के जंगलों में घूम रही है और उसमें सवार लोग अपराध की योजना बना रहे हैं।

पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर फत्तेपुर रोड पर नाकाबंदी की। जब संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार लोग भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक अभियुक्त असलम पुत्र असगर अली को पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अन्य दो साथियों को भी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  • असलम पुत्र असगर अली (घायल) – निवासी मजार टाट, समिया मोहल्ला बेल दरान, थाना गंज, जिला रामपुर।
  • अफाक उर्फ आशु पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हनीफ – निवासी 255, बानखाना, थाना प्रेमनगर, जिला बरेली।
  • मो. शफीक उर्फ ननका पुत्र तुल्लन खां – निवासी मंसूरी मस्जिद के पास, मलूकपुर माजदान, थाना किला, बरेली।

बरामदगी:

  • एक अवैध तमंचा 315 बोर।
  • एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस।
  • गोकशी के उपकरण: एक छुरा, एक बांका लोहा, एक नुकीली छुरी।
  • लकड़ी का एक गट्ठा और तीन रस्सियां।
  • बिना नंबर की अर्टिगा कार (207 एमवी एक्ट के तहत सीज)।

अपराधिक इतिहास:

  1. अभियुक्त असलम:

मु.अ.सं. 192/25 धारा 109/3(5) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट, थाना सुभाषनगर, बरेली।

मु.अ.सं. 430/19 धारा 380/427/457 आईपीसी, थाना शाहबाद, रामपुर।

मु.अ.सं. 182/2025 धारा 3/5/8 गौ वध निवारण अधिनियम, थाना सुभाषनगर, बरेली।

  1. अभियुक्त अफाक उर्फ आशु:

मु.अ.सं. 192/25 धारा 109/3(5) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट, थाना सुभाषनगर, बरेली।

मु.अ.सं. 786/19 धारा 498ए/323/504/506 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट, थाना गंज, रामपुर।

  1. अभियुक्त मो. शफीक उर्फ ननका:

मु.अ.सं. 192/25 धारा 109/3(5) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट, थाना सुभाषनगर, बरेली।

फिलहाल पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ थाना सुभाषनगर में मु.अ.सं. 192/25 धारा 109/3(5) बीएनएस, 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल अभियुक्त असलम का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Also Read: Bareilly News: सिलिंडर फटने से उड़ा गैस एजेंसी गोदाम, 500 मीटर दूर तक गिरे टुकड़े, इलाके में दहशत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.