Bareilly News: नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पुलिस ने पकड़े दो आरोपी, अवैध डोडा छिलका जब्त

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना भमोरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 10.120 किग्रा अवैध डोडा छिलका, 21,220 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

आज दिनांक 19 मार्च को थाना भमोरा पुलिस टीम गश्त के दौरान देवचरा बल्लिया रोड पर चकरपुर पुलिया के पास पहुंची, जहां से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान इनके पास से अवैध डोडा छिलका सहित अन्य सामग्री बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान वीरेन्द्र पुत्र पूरनलाल (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम चकरपुर, थाना भमोरा, जिला बरेली और राजवीर पुत्र पोथीराम (उम्र 36 वर्ष), निवासी ग्राम चकरपुर, थाना भमोरा के रूप में की गई है।

बरामदगी का विवरण

  • 10.120 किग्रा अवैध डोडा छिलका।
  • दो मोबाइल फोन (एक इनफिनिक्स व एक कीपैड)।
  • नकद 21,220 रुपये।
  • एक मोटरसाइकिल।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना भमोरा में मु.अ.सं. 132/2025 धारा 8/15/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। बरेली पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के खिलाफ अभियान को मजबूती मिली है।

Also Read: Bareilly : पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल और टेबलेट बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.