Bareilly News: जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनी जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में 10 से 12 बजे के दौरान आयोजित जनता दर्शन में उपस्थित जन सामान्य की शिकायतों को एक-एक कर सुना।

Bareilly News

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशानुसार, जनसमस्याओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि वे शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें और इसके लिए समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता यह है कि आमजन की शिकायतों का समाधान शीघ्र और पूर्ण रूप से किया जाए।

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष रूप से जमीन से संबंधित समस्याओं पर ध्यान दिलाया। उन्होंने पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम से कहा कि वे इन मामलों का तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण करें। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता पूरी तरह संतुष्ट हो।

Bareilly News

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शिकायतों का समाधान न केवल समय पर हो, बल्कि उसकी गुणवत्ता भी उच्चतम स्तर की हो, ताकि आम जनता को हर स्तर पर न्याय मिल सके।

Also Read: UP News: इन अपराधों पर लगेगा अंकुश… यूपी में कल से 1 महीने तक चलेगा खास अभियान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.