Bareilly News: महाकुंभ थीम पर आधारित रोड शो का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

Sandesh Wahak Digital Desk: महाकुंभ प्रयागराज-2025 के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से त्रिवटी नाथ मंदिर से आदिनाथ चौराहा (डेलापीर) तक महाकुंभ थीम पर आधारित भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर त्रिवटी नाथ मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समुद्र मंथन व अन्य धार्मिक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया।

हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजा परिवेशकार्यक्रम के दौरान “हर-हर महादेव”, “कुंभ चलो रे” और “प्रयागराज की जय बोलो” जैसे उद्घोषों व गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया। रोड शो को त्रिवटी नाथ मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए प्रमुख अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, विधायक नवाबगंज एम.पी. आर्य, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश उपस्थित रहे। उन्होंने इस मौके पर सभी को महाकुंभ की शुभकामनाएं दीं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

विभिन्न मार्गों से होते हुए समाप्त हुई यात्रायह यात्रा प्रेम नगर चौराहे से होते हुए जनकपुरी, डीडी पुरम, एकता नगर चौराहा होते हुए आदिनाथ चौराहे पर संपन्न हुई। पूरे रोड शो के दौरान भारतीय संस्कृति और परंपराओं का भव्य प्रदर्शन किया गया। सुंदर झांकियों ने बटोरा आकर्षणरोड शो के अंतर्गत भगवान शिव, माता पार्वती, भारत माता, गंगा, यमुना और सरस्वती के विभिन्न रूपों में सजे छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई झांकियों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।

जनप्रतिनिधियों व आम जनता की रही सहभागिताइस आयोजन में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न मंदिरों के साधु-महंत, विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों द्वारा महाकुंभ-2025 पर आधारित झांकियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, बैण्ड प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।

प्रशासनिक व्यवस्था रही चाक-चौबंदकार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, अपर नगर आयुक्त, उप निदेशक पर्यटन, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एसपी सिटी, एसपी यातायात, अग्निशमन विभाग, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, विद्युत विभाग, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, एवं जिला सूचना अधिकारी की सक्रिय भागीदारी से आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

 

Also Read: Bahraich: कैसरगंज तहसील में प्रधानों और कोटेदारों की बैठक, SDM ने दिए फार्मर रजिस्ट्री जल्द पूरी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.