Bareilly News: प्रेमनगर इलाके में अवैध हुक्काबार पर छापेमारी, पुलिस हिरासत में आरोपी

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में गोपनीय हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक अवैध हुक्काबार पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ संबंधित आरोपों के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
पुलिस अधीक्षक नगर, मानुष पारीक ने बताया कि अवैध रूप से संचालित इस हुक्काबार के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया। वर्तमान में इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करती रहेगी और शहर के विभिन्न हिस्सों में इस प्रकार के अवैध कारोबार को समाप्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में अवैध हुक्काबारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिससे अवैध गतिविधियों पर काबू पाया जा सके।
Also Read: ‘पूरे यूपी में भूमाफियाओं के कमिश्नरेट बन गए हैं’, अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला