Bareilly News: देह व्यापार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 8 पुरुष और 7 महिलाएं को गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना इज्जतनगर पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 8 पुरुष और 7 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के तहत पुलिस ने अवैध देह व्यापार से प्राप्त 28,500 रुपये और अश्लील कामुक सामग्री बरामद की है।
जनपद बरेली में अवैध वैश्यावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के तहत थाना इज्जतनगर पर गठित टीम ने दिनांक 08.04.2025 को समय 19:25 बजे बन्नूवाल नगर सौ फुटा रोड स्थित एक मकान पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से महिला और पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो अवैध रूप से देह व्यापार में संलिप्त थे।
गिरफ्तार अभियुक्त
- अभिषेक पटेल (ग्राम सिसिया, थाना भुता, बरेली)
- अफलाक (मौहल्ला हबीब उल्लाह खां जनूबी, थाना बीसलपुर, पीलीभीत)
- वैभव गोयल (179/6, सिविल लाइन स्टेशन रोड, थाना कोतवाली, बरेली)
- अमर सिंह (मोहल्ला शांति विहार, थाना सुभाषनगर, बरेली)
- बुद्धसेन (ग्राम कमऊआ, थाना हाफिजगंज, बरेली)
- ताविश (मोहल्ला ग्यासपुर, थाना बीसलपुर, पीलीभीत)
- अखलाक (मोहल्ला ग्यासपुर, थाना बीसलपुर, पीलीभीत)
- अजय सागर (ग्राम महेशपुर अटरिया, थाना सीबीगंज, बरेली)
- ब्यूटी विश्वास (वार्ड नं 06, सितारगंज, उधमसिंहनगर, उत्तराखंड)
- सर्वेश (उदयपुर खास प्यारेलाल कालोनी, डेलापीर, इज्जतनगर, बरेली)
- उर्मिला (ढकिया, हाफिजगंज, बरेली)
- मलीना मिस्त्री (अरविन्द नगर, सितारगंज, उधमसिंहनगर, उत्तराखंड)
- निशा (झण्डा चौक शुकलागंज, शुकलागंज, कानपुर)
- पार्वती (कृष्णानगर गली नं 05, नौदिया, कलकत्ता, पश्चिम बंगाल)
- फैमी (धान मील के पास, मोहल्ला लीची बाग, किला, बरेली)
बरामदगी
- 28,500 रुपये
- 11 स्मार्टफोन
- 2 कीपैड फोन
- 1 फोन क्यूआर कोड
- अश्लील और कामुक सामग्री
पूछताछ खुलासा
पूछताछ में महिला अभियुक्तों ने बताया कि वे सभी अलग-अलग स्थानों से हैं और अपने परिवारों से अलग रहते हुए रुपये कमाने के लालच और ऐशो-आराम के लिए देह व्यापार करती हैं। उन्होंने बताया कि उर्मिला ने यह मकान किराए पर लिया था और वह इन महिलाओं को बुलाकर ग्राहकों से रुपये लेकर देह व्यापार करवाती थी। उनके मुताबिक, जो ग्राहक नकद पैसे नहीं दे सकते थे, उनके लिए क्यूआर कोड से फोन पे के जरिए भुगतान किया जाता था। इस कारोबार से उन्होंने कुल 28,500 रुपये कमाए हैं।
कानूनी कार्रवाई
अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0स0-302/2025 धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Also Read: Lucknow: 50,000 रुपये के इनामी बदमाश प्रमोद सिंह गिरफ्तार, UP STF को मिली बड़ी सफलता