Bareilly News: पुलिसकर्मियों पर अपहरण और वसूली का आरोप, चौकी प्रभारी समेत तीन निलंबित

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें पुलिसकर्मियों पर एक युवक के अपहरण और वसूली करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित युवक ने इस मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से की थी।
शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) हाईवे को मामले की जांच सौंपी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने त्वरित और कड़ी कार्रवाई करते हुए फतेहगंज पश्चिमी चौकी के प्रभारी बलबीर सिंह और दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। इसके साथ ही, तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। एसएसपी की इस त्वरित कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
अवैध वसूली का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी बलबीर सिंह और दो सिपाहियों, जिनके नाम मोहित चौधरी और हिमांशु बताए जा रहे हैं, पर आरोप है कि उन्होंने बलवीर नामक एक युवक को अवैध रूप से बंधक बना लिया और उसके परिवार से दो लाख रुपये की मांग की।
पीड़ित बलवीर के परिजनों ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी बलबीर सिंह, सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु उनके घर पहुंचे थे। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर तलाशी के नाम पर सामान फैला दिया और फिर बलवीर को जबरन अपने साथ ले गए। परिजनों के अनुसार, बलवीर को एक अज्ञात निजी आवास में बंद कर दिया गया और उस पर स्मैक का कारोबार करने का झूठा आरोप लगाया गया। इसके बाद, उसकी रिहाई के बदले में परिवार से दो लाख रुपये की मांग की गई।
बलवीर के परिवार ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और एसएसपी बरेली को दी। एसएसपी के निर्देश पर सीओ हाईवे तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की गहन जांच की। जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए।
चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी कस्बा चौकी प्रभारी बलबीर सिंह और दो सिपाहियों के खिलाफ एक युवक द्वारा वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच सीओ हाईवे से कराई गई और जांच में आरोप सही पाए जाने पर चौकी प्रभारी बलबीर सिंह सहित दोनों सिपाहियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि तीनों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और मामले की विस्तृत विभागीय जांच शुरू कर दी गई है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।
Also Read: ‘पूरे यूपी में भूमाफियाओं के कमिश्नरेट बन गए हैं’, अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला