Bareilly News: अलविदा जुमे की नमाज से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Sandesh Wahak Digital Desk: जनपद बरेली में अलविदा जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने आज सुबह 10:00 बजे से विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना और लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना था।
फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया और स्थानीय लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।
अलविदा जुमे की नमाज के अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
Also Read: UP News: लखनऊ में LDA प्लॉट घोटाले का भंडाफोड़, STF ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार