Bareilly News: पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना कैन्ट पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किए हैं।
गिरफ्तारी और छापेमारी
दिनांक 19 मार्च 2025 की रात थाना कैन्ट पुलिस को सूचना मिली कि चौकी नकटिया क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी के पास स्थित खंडहर में कुछ लोग अवैध हथियार बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते
- राजेश (26 वर्ष) – निवासी मकान नंबर 444, कालीबाड़ी, थाना बारादरी, बरेली
- राजेंद्र उर्फ चिरकुंडा (30 वर्ष) – निवासी मकान नंबर 271, कालीबाड़ी, थाना बारादरी, बरेली
- आकाश (27 वर्ष) – निवासी मकान नंबर 456, कालीबाड़ी, थाना बारादरी, बरेली
- अभिषेक (22 वर्ष) – निवासी मकान नंबर 433, हाथाफाल्तून, कालीबाड़ी, थाना बारादरी, बरेली
- अक्षय (26 वर्ष) – निवासी मकान नंबर 362, कालीबाड़ी, फाल्तूगंज, थाना बारादरी, बरेली
- प्रेम कच्छू उर्फ किच्छू (22 वर्ष) – निवासी मकान नंबर 456, कालीबाड़ी, फाल्तूगंज, थाना बारादरी, बरेली
बरामदगी का विवरण:
छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए।
- 2 देशी बंदूक (एक नाली, 315 बोर)
- 1 देशी बंदूक (एक नाली, 12 बोर)
- 2 देशी तमंचे (315 बोर)
- 3 अर्धनिर्मित तमंचे (नाल, बॉडी, मूठ सहित)
- 35 जिंदा कारतूस (12 बोर)
- 2 जिंदा कारतूस (315 बोर)
- 2 सुम्मी
- 1 प्लास
- 1 हथौड़ी
- 1 नोक प्लास
- 3 रेती
- 1 छेनी
- 2 पेचकस
- 1 आरी
- 1 हवा का पंखा
पूछताछ में आरोपियों ने किया खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे अवैध तमंचे और बंदूकें बनाकर उन्हें बेचते थे। ये लोग हथियारों की मरम्मत भी करते थे और कम दामों में बेचकर अपना और अपने परिवार का गुजारा चलाते थे। पुलिस की अचानक कार्रवाई के चलते वे पकड़े गए।
मुकदमा और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कैन्ट में मु.अ.सं. 156/2025, धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बरेली पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शस्त्र तस्करी के नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है। पुलिस आगे भी इस तरह के अपराधों पर सख्ती से नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है।
Also Read: MBA से हाईस्कूल तक, पैसों में बिक रही थी डिग्रियां… यूपी STF ने दबोचा मास्टरमाइंड