Bareilly News: लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना बारादरी पुलिस ने मोबाइल लूटने और छिनैती करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनसे 1 अपाचे बाइक और 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
घटना 2 मार्च 2025 की है, जब वादी धर्मपाल पुत्र सुन्दरलाल निवासी करेली थाना सुभाषनगर, बरेली, अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान, चौकी श्यामगंज क्षेत्र में 300 बेड अस्पताल के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनका मोबाइल छीन लिया। इस संबंध में वादी द्वारा थाना बारादरी में लिखित तहरीर दी गई।
तहरीर के आधार पर थाना बारादरी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने सीडीआर और अन्य साक्ष्य एकत्रित किए, जिसके बाद दो आरोपियों की पहचान की गई। गिरफ्तार आरोपी अर्जुन (19 वर्ष) पुत्र मूलचन्द्र निवासी बन्नूबाल नगर, थाना इज्जतनगर, और राजीव (26 वर्ष) पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी 100 फुटा बन्नूबाल नगर, थाना इज्जतनगर, बरेली हैं।
इन दोनों आरोपियों को विकास भवन के पीछे स्थित एक खंडहर से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक अपाचे बाइक (यूपी 25 बीएन 4135) और दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें एक वनप्लस नोर्ड-3 (हल्का आसमानी रंग) और एक मोटोरोला फोन (नीला रंग) शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
Also Read: Bareilly News: पुलिस से मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार