Bareilly News: पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी घायल, हथियार बरामद

Bareilly News: थाना बारादरी क्षेत्र में आज एक पुलिस मुठभेड़ में हत्या के एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना हरु नगला भरतौल रोड पर एक खाली गोदाम के पास हुई।
दरअसल, बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 13 फरवरी 2025 को दर्ज मुकदमा संख्या 136/25, जिसमें धारा 103(1), 109, 191(2), 191(3) और 190 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। उसके सिलसिले में नौबत यादव नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था।
नौबत यादव, रामपाल यादव का पुत्र है। और मेहतरपुर करोड, थाना बिथरीचैनपुर का निवासी है। पुलिस उसे हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने के लिए ले गई थी। आरोप है कि गोदाम के पास पहुंचने पर नौबत यादव ने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
बरामदगी
पुलिस ने नौबत यादव के कब्जे से एक 12 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि यही तमंचा हत्या में इस्तेमाल किया गया था।
आपको बता दें कि घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर फील्ड यूनिट को बुलाया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है, फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।