Bareilly News: अपहरण और फिरौती के मास्टरमाइंड गिरफ्तार, मुठभेड़ में हुए घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना भोजीपुरा और थाना देवरनिया, बरेली पुलिस की संयुक्त टीम ने जनपद बांदा में हुई अपहरण की घटना में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त घायल अवस्था में पाए गए। उनके कब्जे से दो तमंचे, जिंदा और खोखे कारतूस, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन, और अपहृत से छीनी गई चेन व अंगूठी बरामद हुई हैं।
जनपद बांदा में अपहरण के मामले में पंजीकृत अभियुक्तों रजत उर्फ उमेश पुत्र हरीश कुमार और खेमेन्द्र पुत्र उमाशंकर (निवासी थाना भोजीपुरा, बरेली) को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर भोजपुर सर्वसुख पुल के पास पकड़ा। अभियुक्तों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिस पर आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें दोनों अभियुक्त घायल हो गए। दोनों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
बदमाशों के पास से बरामदगी
- एक तमंचा (.303 बोर), एक खोखा कारतूस, और एक जिंदा कारतूस।
- एक तमंचा (12 बोर), दो खोखे कारतूस, और दो जिंदा कारतूस।
- अपहृत से छीनी गई चेन और अंगूठी।
- घटना में प्रयुक्त वाहन और उपकरण:
- एक बिना नंबर की लाल रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल।
- दो मोबाइल फोन।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अपहरण की योजना करीब एक महीने पहले बनाई थी। अपहृत हरीश कटियार, अनूप कटियार के तहेरे भाई हैं और बांदा में अंडे के थोक व्यापार का काम करते हैं। अनूप कटियार की मदद से अभियुक्तों ने इस योजना को अंजाम दिया।
अपहरण की योजना और क्रियान्वयन
बता दें कि 16 जनवरी 2025 को अनूप कटियार ने अपनी ग्रे रंग की टाटा जेस्ट गाड़ी से हरीश को चित्रकूट घुमाने का बहाना बनाया। योजना के अनुसार, रात 1:30 बजे हरीश के कमरे में दाखिल होकर तमंचे के बल पर उनका अपहरण किया गया। हरीश को बरेली लाया गया और उन्हें कई स्थानों पर घुमाते हुए अंततः गांव के बाहर एक बैठक में बंद कर दिया गया। अपहरण के बाद अभियुक्तों ने हरीश और अनूप के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर फिरौती की मांग की। हरीश को शराब देकर नशे में रखा गया ताकि वह विरोध न कर सके। पुलिस की सतर्कता से यह योजना विफल हो गई और अभियुक्तों को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की। भागने के प्रयास में अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हुए और गिरफ्तार कर लिए गए। मुठभेड़ में थाना देवरनिया के उप-निरीक्षक संदेश यादव और सिपाही हिमांशु धींगरा भी घायल हुए। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि रजत उर्फ उमेश कई मामलों में पूर्व में वांछित, जिनमें हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, और अन्य संगीन धाराएं शामिल हैं। जबकि खेमेन्द्र अपहरण और अन्य गंभीर मामलों में शामिल था। अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: Mahakumbh: योगी कैबिनेट की बैठक पर बोले अखिलेश यादव, कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं जहां…