Bareilly News: मीरगंज में ईंट भट्टे की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 1 की मौत, 4 घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बरेली जिले के मीरगंज क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्टे में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई, जिसके कारण कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सूचना मिलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के मजदूर मलबे को हटाने के लिए दौड़े। हजारों ईंटें मजदूरों के ऊपर गिरने की वजह से कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया। हालांकि, जेसीबी से मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं, जिसके बाद प्रशासन ने बरेली से एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए भेजा है।

पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, अंशिका वर्मा ने बताया कि राहत कार्य जारी है और प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है ताकि और मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, और जांच जारी है।  यह हादसा ईंट भट्टे के सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर भी कई सवाल उठाता है, जिसे लेकर प्रशासन ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Also Read: Lucknow: धधकती लपटों में तब्दील हुआ आशियाना, एक धमाके ने सबकुछ छीन लिया!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.