Bareilly News: कृषि अनुदान में गड़बड़ी! किसान ने भ्रष्टाचार की पोल खोल जिलाधिकारी को लिखा पत्र

Bareilly News: बरेली जिले में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है, जिसमें कृषि विभाग के एक बाबू पर सब्सिडी पास कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगा है।

Bareilly News

दरअसल, पीड़ित किसान चेतन्य प्रकाश ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले की शिकायत की है और दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शिकायतकर्ता चेतन्य प्रकाश, (निवासी ग्राम शिवनगर नौगंवा, ब्लॉक मझगंवा, आंवला, बरेली) ने आरोप लगाया है कि ई-लॉटरी के माध्यम से उन्हें कृषि यंत्र रोटावेटर के लिए चुना गया था। सत्यापन के बाद जब उन्होंने सब्सिडी के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ाई, तो कृषि विभाग के कार्यालय में तैनात बाबू प्रखर सक्सेना ने उनसे ₹5000 की रिश्वत मांगी।

शिकायत के अनुसार, सत्यापन के दस दिन बाद एक व्यक्ति कुलदीप ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके अभिलेख अपूर्ण हैं और उन्हें उप कृषि निदेशक कार्यालय में प्रखर सक्सेना से संपर्क करना होगा। जब किसान कार्यालय पहुंचे, तो कथित तौर पर प्रखर सक्सेना ने उनसे कहा कि सरकारी सिस्टम में काम करवाने के लिए ₹5000 देने होंगे, जो ऊपर तक जाता है।

Bareilly News

इसके बाद किसान ने उप कृषि निदेशक अभिनंदन सिंह से मिलकर मौखिक रूप से इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रखर सक्सेना को बुलाकर पूछताछ की, लेकिन इसके बाद भी स्थिति नहीं बदली। किसान का कहना है कि प्रखर सक्सेना ने उनसे नाराज होकर स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक ₹5000 नहीं दिए जाएंगे, तब तक उनकी सब्सिडी पास नहीं होगी।

किसान ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने और दोषी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से किसानों में आक्रोश है, और वे सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार की इस तरह की घटनाओं से नाराज हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

Also Read: यूपी के परिवहन आयुक्त की करोड़ों की जमीन कब्जाने का खेल, लखनऊ पुलिस ने शुरू की जांच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.