Bareilly News: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले थाना प्रभारियों को सम्मान, लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी

Sandesh Wahak Digital Desk: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बरेली द्वारा फरवरी माह की मूल्यांकन प्रणाली के तहत जनपद के सभी थाना प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा की गई।

Bareilly News

इस मूल्यांकन के आधार पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 5 थाना प्रभारियों को सम्मानित किया गया, जबकि सबसे निचले स्थान पर रहे 3 थाना प्रभारियों को विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

एसएसपी द्वारा किए गए इस मूल्यांकन का उद्देश्य पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाना और थाना स्तर पर कानून व्यवस्था को बेहतर करना है। समीक्षा में थाना प्रभारियों के अपराध नियंत्रण, शिकायत निवारण, गश्त व्यवस्था, जनता से संवाद और अन्य कार्यों को आधार बनाया गया।

Bareilly News

आपको बता दें कि बरेली पुलिस द्वारा इस तरह की मूल्यांकन प्रणाली को लगातार जारी रखने की योजना बनाई जा रही है. ताकि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके और जनता का विश्वास पुलिस में बना रहे।

Also Read: UP News: विनायक ग्रुप के पार्टनर अबू आजमी को मिलेगा झटका, 113 करोड़ की होगी वसूली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.