Bareilly News: सिलिंडर फटने से उड़ा गैस एजेंसी गोदाम, 500 मीटर दूर तक गिरे टुकड़े, इलाके में दहशत

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। करीब डेढ़ बजे गैस सिलिंडर फटने से भयानक आग लग गई, जिसने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।
आग इतनी विकराल थी कि सिलिंडर फटने से लगातार कई धमाके हुए। विस्फोट के कारण सिलिंडरों के टुकड़े 500 मीटर दूर तक खेतों में जा गिरे, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को गैस सिलिंडरों से भरा एक ट्रक गोदाम के बाहर खड़ा था। अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई, जिससे पहले उसमें रखा एक सिलिंडर फटा और फिर आग ने ट्रक व गैस एजेंसी के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद सिलिंडर फटने का सिलसिला जारी रहा और धमाकों से पूरा गांव दहल उठा।
धमाकों की आवाज सुनकर ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। ग्रामीणों ने घटना के वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद किए। संयोगवश जिस गैस एजेंसी के गोदाम में आग लगी थी, वह सोमवार को बंद रहता है। घटना के समय वहां सिर्फ चौकीदार और ट्रक चालक मौजूद थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचा ली। साथ ही, गोदाम आबादी से दूर स्थित होने के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सारे सिलिंडर फट चुके थे। पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
Also Read: महिला सुरक्षा को लेकर सपा का संसद परिसर में प्रदर्शन, CM योगी का से मांगा इस्तीफा