Bareilly News: दुल्हन की जगह दोस्त को पहनाई वरमाला, मांगा अतिरिक्त दहेज, दूल्हा समेत 3 पर FIR दर्ज

Bareilly News: थाना क्योलड़िया, बरेली क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे द्वारा शराब के नशे में अतिरिक्त दहेज की मांग करने का मामला सामने आया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की।
हर्ष मोदी, क्षेत्राधिकारी नवाबगंज, बरेली।
दरअसल, क्योलड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बेटी का रिश्ता रविंद्र कुमार निवासी गजरया थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत के साथ तय किया था।
बीती रात बारात एक मैरिज लॉन में पहुंची। द्वारचार के बाद बारातियों ने नाश्ता किया और जयमाला की रस्म के दौरान दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला डाली, लेकिन नशे में धुत दूल्हा जयमाल दुल्हन की जगह अपने दोस्त के गले में डाल दिया। यह देखकर दुल्हन भौचक्की रह गई।
इसके बाद दूल्हे ने ‘अतिरिक्त दहेज’ की मांग रखते हुए बोला वह अपनी पसंद की लड़की से की शादी करूंगा। इससे नाराज दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद बारातियों और घरातियों में मारपीट भी हुई और सारे बाराती भाग गए। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
पुलिस को मिली थी सूचना
शादी के दौरान दूल्हे के शराब के नशे में होने और अतिरिक्त दहेज की मांग करने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद क्षेत्राधिकारी नवाबगंज, श्री हर्ष मोदी के निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
कड़ी कार्रवाई के निर्देश
क्षेत्राधिकारी हर्ष मोदी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा कानून के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
समाज को दिया संदेश
इस घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा के कुप्रभाव को उजागर किया है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
आपको बता दें कि पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।