Bareilly News: गौकशी के आरोप में फरार बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में हुआ घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना बारादरी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गौकशी के मामले में वांछित एक शातिर अभियुक्त कासिम उर्फ सानू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान कासिम उर्फ सानू घायल हो गया, जिसे अस्पताल भेजा गया।
थाना बारादरी पर 11 अप्रैल 2025 को गौवध के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में आरोपी वसीम अहमद और अन्य 4 नफर थे, जिनमें से एक अभियुक्त कासिम उर्फ सानू था। पुलिस ने घटना में सम्मिलित आरोपियों की तलाश शुरू की थी, जिसके बाद सूचना मिली कि कासिम उर्फ सानू, जो एक सफेद स्कूटी पर सवार था, भरतौल रोड से हरुनगला की ओर जा रहा है और किसी अन्य अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर कासिम को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। गिरफ्तारी के दौरान कासिम ने स्कूटी गिरा दी और पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिससे कासिम को दाहिने पैर में गोली लग गई। कासिम को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
मौके से पुलिस ने कई महत्वपूर्ण चीजें बरामद कीं
- 01 तमंचा 315 बोर
- 01 खोखा कारतूस और 01 जिन्दा मिस कारतूस 315 बोर
- गौकशी के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण (01 बांका लोहा, 02 छुरी, 03 रस्सी, 04 प्लास्टिक के कट्टे)
- एक स्कूटी (नं0 UP25CW3566)
इसके अतिरिक्त, कासिम उर्फ सानू के खिलाफ थाना बारादरी पर मु0अ0सं0 357/2025 के तहत आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Also Read: आंबेडकर जयंती पर अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि, बोले- संविधान हमारे जीवन की संजीवनी