Bareilly News: लेखपाल के लापता होने का मामला, जांच के लिए चार टीमें गठित
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बरेली जिले की फरीदपुर तहसील में तैनात लेखपाल मनीष कश्यप 27 नवंबर को अचानक लापता हो गए। घर नहीं पहुंचने पर उनके परिजनों ने कुछ स्थानीय लोगों पर गायब करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में परिजनों ने फरीदपुर थाने से जांच हटाने की मांग भी की थी।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच अब फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सौंपी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि लेखपाल की बरामदगी के लिए साइबर क्राइम, सर्विलांस और अन्य विशेष टीमों सहित कुल चार टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मामले पर क्षेत्र में चर्चा का माहौल गरम है और सभी को जांच के नतीजों का इंतजार है।
Also Read: UP News: गोवंश तस्करी के गिरोह का सरगना और 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार