Bareilly News: बरेली पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना सीबीगंज पुलिस ने वादी के मौसेरे भाई के घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

17/18 फरवरी 2025 की रात्रि में ग्राम पस्तौर निवासी लीलाधर पुत्र रामलाल थाना सीबीगंज जिला बरेली के घर में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घुसकर जानलेवा हमला किया गया। घायल लीलाधर स्वयं थाना पहुंचकर मात्र चोट की जानकारी देकर मेडिकल परीक्षण के लिए चला गया, लेकिन उसने चाकू से हमला होने की बात नहीं बताई।

दिनांक 18 फरवरी 2025 को दिन में लीलाधर के मौसेरे भाई नत्थूलाल ने थाना सीबीगंज में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दो अज्ञात लोगों ने लीलाधर पर हमला किया था। इस सूचना पर थाना सीबीगंज में मुकदमा संख्या 87/2025 धारा 331(7) /118(1)/109 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। बाद में, लीलाधर के पुत्र राकेश ने बताया कि हमलावरों में से एक रामसिंह उर्फ पप्पू था, जो दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ था।

पुलिस जांच और खुलासा

पूछताछ के दौरान रामसिंह ने बताया कि घटना के समय उसने दो व्यक्तियों को लीलाधर के घर से भागते देखा था, जो लीलाधर के भतीजे राजेश और छोटे थे। जब पुलिस ने घटनास्थल पर मिली लाल रंग की चप्पल की पहचान करवाई, तो राजेश के मोबाइल फोन में एक वीडियो मिला, जिसमें वही चप्पल उसकी बहन के पास रखी थी।

जब पुलिस ने अभियुक्त राजेश से पूछताछ की, तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि लीलाधर के पुत्र राकेश ने 30,000 रुपये में अपने पिता की हत्या का सौदा किया था। आर्थिक रूप से परेशान होने के कारण राजेश और छोटे इस सौदे के लिए तैयार हो गए।

अपराधियों की गिरफ्तारी

प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 23 फरवरी 2025 को अभियुक्त राजेश पुत्र बुद्धि और छोटे पुत्र केदार को रेलवे सेक्शन सीबीगंज के पश्चिमी साइड में पार्क के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक नाजायज चाकू और 5000 रुपये बरामद किए गए।

अपराध का कारण

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि लीलाधर के पड़ोस की एक महिला से 15-20 वर्षों से संबंध थे, जिससे उनका एक पुत्र भी था। लीलाधर इस महिला पर काफी धन खर्च करता था, जिससे राकेश को आशंका थी कि उसका पिता अपनी जमीन इस महिला के पुत्र के नाम कर देगा। इसीलिए राकेश ने अपने पिता की हत्या करवाने की योजना बनाई।

बरामदगी

  • एक तमंचा 315 बोर
  • एक जिंदा कारतूस 315 बोर
  • एक नाजायज चाकू
  • 5000 रुपये

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार अभियुक्तों पर धारा 331(7) /118(1)/109/61(2) BNS और 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।

Also Read: UP News: सभी सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश, 31 मार्च है लास्ट डेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.