Bareilly News: बरेली पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, सरगना की तलाश तेज

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली के थाना इज्जतनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 किलो 288 ग्राम अवैध गांजा सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर के नेतृत्व में थाना इज्जतनगर की पुलिस टीम ने दिनांक 27.03.2025 को रोड नंबर 08 रेलवे क्रॉसिंग के पास से अभियुक्त फईम पुत्र नफरुद्दीन (32 वर्ष), निवासी जलालनगर थाना विशारतगंज, जनपद बरेली को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1 किलो 288 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इस संबंध में थाना इज्जतनगर पर मु0अ0सं0 256/2025 धारा 8/15 N.D.P.S. Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी नशे की आदत को पूरा करने के लिए गांजा, स्मैक आदि थोक में खरीदता है और उसे हाईवे पर आने-जाने वाले ट्रक चालकों, डेलापीर मंडी से फल और सब्जी लाने वाले व्यापारियों को बेचता था। पुलिस अब यह जानकारी जुटा रही है कि अभियुक्त को गांजा किससे मिलता था।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त की गिरफ्तारी से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगेगा। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस का कहना है कि वे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते रहेंगे ताकि बरेली में इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
Also Read: ‘इस जीवन में तो माफी नहीं मांगूंगा’, सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा विवाद पर कहा