Bareilly News: हनीट्रैप गैंग की एक और आरोपी महिला गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना बारादरी पुलिस ने हनीट्रैप गैंग की वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक मामले में हुई, जिसमें एक युवक पर गैंग के सदस्यों ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बंधक बना लिया, और उसकी सोने की चेन, अंगूठी, पैसा और अन्य वस्तुएं लूट लीं। इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी।
मामला 10 अप्रैल 2024 को दर्ज हुआ था, जब सुभनेश कुमार नामक व्यक्ति ने थाना बारादरी में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में उन्होंने रीना उर्फ शीतल, माधुरी पाल, सत्यवीर सिंह और मधु भारती सहित पांच अभियुक्तों का नाम लिया था। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और पहले ही चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तार
विवेचना के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि फरार अभियुक्ता मुन्नी पत्नी शिव दयाल राजपूत, जो किला छावनी, काली मठिया के पास बरेली की रहने वाली हैं, काफी समय से पुलिस से बचने के लिए दिल्ली और अन्य स्थानों पर छिपी हुई थी। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से मुन्नी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि वह सत्यवीर, रीना, माधुरी और मधु के बहकावे में आकर उनके साथ काम करती थी और इन शिकारों से जो पैसा मिलता था, उसमें से उसे भी हिस्सा मिलता था। मुन्नी ने यह भी खुलासा किया कि वह पहले भी 2023 में एक हनीट्रैप मामले में सत्यवीर के साथ जेल जा चुकी थी, जहां उन्होंने मोहित मित्तल निवासी बीसलपुर, पीलीभीत को शिकार बनाया था। जेल से जमानत मिलने के बाद वह फिर से इस धंधे में लग गई थी। पुलिस ने अभियुक्ता को गिरफ्तार कर सभी आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
Also Read: आगरा में राणा सांगा पर विवादित बयान से बवाल, पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प