Bareilly News: पुलिस से मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने 25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी शेर सिंह उर्फ शेरा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1 तमंचा, 3 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस, 2 कान की बाली और 28,300 रुपये बरामद हुए हैं।

मंगलवार को थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूट और चोरी के दो अभियुक्त, जिनके कुछ साथियों को इज्जतनगर पुलिस और भुता पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया है, एएनए रोड के रास्ते से हाईवे की ओर जा रहे हैं। यह दोनों व्यक्ति अपने पास तमंचा और चाकू लेकर चल रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम अगरास से एएनए मार्ग पर पहुंचकर दोनों को घेर लिया। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

फायरिंग में बदमाश घायल

पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें शेर सिंह उर्फ शेरा के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 01 तमंचा, 03 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 02 कान की बाली और 28,300 रुपये बरामद हुए। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल बरेली भेज दिया गया।

दूसरा आरोपी राहुल शर्मा उर्फ टीनू मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में थाना फतेहगंज पश्चिमी पर मु0अ0सं0 0085/2025, धारा 309(4), 3(5), 317(2), 109 बीएनएस और 3/25/27 आयुध अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शेर सिंह उर्फ शेरा पर 25 फरवरी 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Also Read: यूपी विधानसभा में विधायक ने पान-मसाला खाकर थूका, अध्यक्ष बोले- अपने आप हाजिर हो, वरना…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.