Bareilly News: नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: थाना इज्जतनगर पुलिस ने नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि आरोपी की पहचान मुनब्बर हुसैन (पुत्र अब्दुल हसन) निवासी मोहल्ला शिकारपुर चौधरी, थाना इज्जतनगर, बरेली के रूप में हुई है।
घटना का विवरण
थाना इज्जतनगर में 23 फरवरी को मुनब्बर हुसैन के खिलाफ दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मु0अ0सं0 154/2025 धारा 65(2) बीएनएस व 5एम/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।
गिरफ्तारी के दौरान मुठभेड़
आज, पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची, तो मुनब्बर हुसैन ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी को दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
आरोपी अस्पताल में भर्ती, जांच जारी
घायल आरोपी को जिला अस्पताल, बरेली में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
थाना इज्जतनगर पुलिस ने साफ किया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और महिला एवं बाल सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है।
Also Read: Bareilly News: बरेली पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार