Bareilly News: पुरानी रंजिश में 19 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी हिरासत में

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बरेली जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के रोहतापुर गांव में दिल दहला देने वाली वारदात हुई। जहां बुधवार की रात 19 वर्षीय सतपाल, जो अपनी किराना दुकान के बाहर सो रहा था, की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का आरोप लगाते हुए चार नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

सतपाल के बड़े भाई जयपाल ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में महोबा गांव के खमानी और रोहतापुर के अशोक व बृजपाल शामिल थे। आरोप है कि पांचों ने मिलकर सतपाल के सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिवार और पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सतपाल की जान जा चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अलीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। पुरानी रंजिश के चलते इस तरह की वारदात से गांव के लोग दहशत में हैं। पुलिस की जांच से साफ होगा कि इस हत्या के पीछे क्या वजह थी और आरोपियों को कब तक सजा मिलेगी।

Also Read: Delhi Election: ‘चुनाव बाद हर महिला को मिलेगा 2100 रुपये’, अरविंद केजरीवाल ने चला बड़ा दांव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.