बरेली हत्याकांड: तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: जनपद बरेली के थाना सीबीगंज पुलिस ने 14 मार्च 2025 को हुए तौहीद अली की हत्या के मामले में तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुनाजिर, नाजिम और आजम हैं, जो सभी दबीर हुसैन के पुत्र हैं और ग्राम सरनिया के निवासी हैं।
आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, एक छुरी और दो डंडे, भी बरामद किए हैं।
घटना का विवरण
14 मार्च 2025 को वादी जाहिद अली, पुत्र तौहीद अली, निवासी ग्राम सरनिया, थाना सीबीगंज, बरेली की तहरीर पर थाना सीबीगंज में मुकदमा संख्या 126/2025, धारा 103(1)/3(5)/191(2)/191(3)/115(2)/351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत दबीर हुसैन, नाजिम, आजम, मुनाजिर और इकराम के खिलाफ दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी और बरामदगी
16 मार्च 2025 को थाना सीबीगंज पुलिस टीम ने झुमका तिराहे से बिल्वा की तरफ जाने वाले बड़े बाईपास से मुनाजिर, आजम और नाजिम को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल छुरी मुनाजिर से और डंडे आजम और नाजिम से बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त, घटनास्थल से दो जोड़ी चप्पल भी बरामद की गई हैं।
वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी बहन की शादी लगभग डेढ़ साल पहले जाहिद अली से हुई थी। शादी के छह महीने बाद ही जाहिद और उसके परिवार वालों ने उनकी बहन को मारपीट कर घर से निकाल दिया था।
इस संबंध में, एक साल पहले उनके पिता दबीर हुसैन ने जाहिद और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज का मुकदमा (मुकदमा संख्या 75/24) दर्ज कराया था।
26 फरवरी 2025 को उनकी बहन दवाई लेने जा रही थी, तब भूरी पत्नी तौहीद और उसकी पुत्रियों ने गुलनाज के साथ मारपीट की। इस संबंध में 2 मार्च 2025 को उनके पिता ने मुकदमा (मुकदमा संख्या 100/25) दर्ज कराया था।
जबकि 14 मार्च 2025 को मुनाजिर मस्जिद के सामने कादिर शाह के घर के सामने बैठा था, जहां जाहिद, तौहीद और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की। सूचना मिलने पर मुनाजिर और उसके भाई छुरी और डंडे लेकर आए और तौहीद और जाहिद के साथ मारपीट की। मुनाजिर ने तौहीद को छुरी मार दी और अन्य ने डंडों से वार किए, जिससे तौहीद गिर गया और उनकी मृत्यु हो गई।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने छुरी और डंडे गांव से निकलने के बाद एक भट्टे के पास झाड़ियों में छिपा दिए थे, जिन्हें उन्होंने पुलिस को बरामद कराया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पिता दबीर हुसैन 12 मार्च 2025 से अपने पैतृक गांव मुड़िया जागीर, थाना देवरनियां, बरेली में अपने दोस्त हाजी नन्हे एडवानी के यहां थे, जहां चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
उन्होंने अपने छोटे भाई इकराम को भी निर्दोष बताया, जो गाड़ी पर हेल्पर है और घटना के समय गाड़ी चालक शेखू के साथ बिहार गया हुआ था। उन्होंने इकराम का मोबाइल नंबर 7071412423 भी दिया, जिसमें घटना के समय रिचार्ज नहीं था, जिसे 15 मार्च 2025 की सुबह रिचार्ज कराया गया।
दर्ज मामला
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 126/2025 धारा 103 (1) / 3(5)/191(2)/191(3)/115(2) / 351 (2) BNS व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सीबीगंज बरेली में दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक सुरेश चन्द्र गौतम, थाना सीबीगंज, बरेली।
व0उ0नि0 श्री सुदेश पाल सिंह कुमार, थाना सीबीगंज, बरेली।
उ0नि0 श्री धर्मवीर सिंह, थाना सीबीगंज, बरेली।
हे0का0 953 रूपेन्द्र कुमार, थाना सीबीगंज, बरेली।
का0 3331 अंशुल तोमर, थाना सीबीगंज, बरेली।
का0 608 इमरान, थाना सीबीगंज, बरेली।