Bareilly Explosion: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से पांच की मौत, चार पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

Bareilly Explosion: बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में आबादी के बीच चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी में बुधवार शाम को जोरदार धमाका हो गया. इससे पांच घर जमींदोज हो गए. मलबे में दबने और झुलसने से महिला व उसके दो मासूम बेटों समेत पांच की मौत हो गई. इनमें से एक महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

Bareilly Explosion

दरअसल, उत्तर प्रदेश में बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव में एक मकान में चल रही पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. इस धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं. धमाके से आसपास के कई मकान भी जमींदोज हो गए हैं. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए. बताया जा रहा है अब तक मालवे से दो लोगों के शव को निकाला जा चुका है और कई लोगों के दबे होने की आशंका है.

Bareilly Explosion

मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड समेत तमाम विभागों की टीम पहुंची हुई हैं. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है गांव के एक मकान के अंदर पटाखे बनाने का कारोबार हो रहा था. तभी अचानक से वहां जोरदार धमाका हुआ. आसपास के 5 मकान टूट गए हैं. घायलों को क्षेत्र के अस्पतालों में उपचार के लिए भिजवाया गया है. जान मान की कितनी क्षति हुई है इस बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीन लोगों की मौत हुई है और पांच लोग घायल हैं.

Bareilly Explosion

बताया जा रहा है कि मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम हो रहा था. अधिकारी हादसे का कारण का पता लगाने में जुटे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि पहले तो यहां पटाखा बनाने का लाइसेंस था. लेकिन वह खत्म हो गया था और रिन्यू नहीं हुआ था. जो घटनास्थल है वह नाकिर शाह के ससुराल बताई जा रही है. मौके पर तीन लोगों की मृत्यु हुई है पांच लोग घायल हैं.

हरियाणा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका

गौरतलब है कि दीवाली का त्योहार नजदीक आते ही पटाखा फैक्ट्री में धमाकों की खबरें आने लगी हैं. बीते सप्ताह ही हरियाणा के सोनीपत जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. यह घटना जिले के रिढाऊ गांव में एक घर अंदर चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री की थी, जिसमें 3 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए. हादसे के बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा ​लिया.

Also Read: UP News : मजाक बना गड्ढा मुक्त सड़क अभियान, कैसरगंज के संपर्क मार्गों का बुरा हाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.