Bareilly: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला शख्स गिरफ्तार, अफीम और नकदी बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना आंवला और ANTF यूनिट बरेली की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त इस्लाम अली को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त के पास से 3 किलो 488 ग्राम अवैध अफीम, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है, के साथ एक मोटर साईकिल और नगद 15,300 रुपये बरामद हुए हैं।
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, प्रभारी निरीक्षक आंवला और ANTF यूनिट बरेली की संयुक्त टीम को 23-24 मार्च 2025 की रात मुखबिर से सूचना मिली। सूचना के आधार पर, थाना आंवला क्षेत्र के ग्राम मऊ चन्दपुर निवासी इस्लाम अली (उम्र 45 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से 3 किलो 488 ग्राम अवैध अफीम और एक मोटर साईकिल (स्पलेंडर, नंबर UP25EB-7892) के साथ-साथ 15,300 रुपये नगद, एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन और एक एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ।
बरामदगी:
- 03 किलो 488 ग्राम अवैध अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये)
- 01 मोटर साईकिल (स्पलेंडर, नंबर UP25EB-7892)
- 15,300 रुपये नगद
- 01 ओप्पो मोबाइल फोन
- 01 एटीएम कार्ड (ग्लोबल एसबीआई डेबिट कार्ड)
उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना आंवला पर मु0अ0सं0 172/25 धारा 08/18/29/60 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है, और उसे माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
Also Read: महिला सुरक्षा को लेकर सपा का संसद परिसर में प्रदर्शन, CM योगी का से मांगा इस्तीफा