Bareilly News: जिलाधिकारी ने किया क्रेडिट कैंप का शुभारंभ, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर दिया जोर

Sandesh Wahak Digital Desk: ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना’ को गति देने के उद्देश्य से तहसील स्तरीय क्रेडिट कैंप का आयोजन संजय कम्युनिटी हॉल में किया गया।

Bareilly News

बरेली जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कैंप का शुभारंभ किया और बैंकों को अधिक से अधिक लोन वितरण करने के निर्देश दिए, ताकि युवा उद्यमियों को रोजगार के नए अवसर मिल सकें।

400 से अधिक अभ्यर्थियों ने लिया भाग, 60 को तत्काल ऋण स्वीकृति

Bareilly News

इस क्रेडिट कैंप में 400 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 60 से अधिक लाभार्थियों को तत्काल ऋण स्वीकृत/वितरित किया गया। इसके अलावा, 18 से अधिक सप्लायर्स भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान करते हुए तत्काल कोटेशन उपलब्ध कराए।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को मिला प्रशस्ति पत्र

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य के अनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि किसी भी लोन को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए और अधिक से अधिक युवाओं को योजना का लाभ दिया जाए।

योजना का उद्देश्य और आगामी कार्यक्रम

Bareilly News

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। इस योजना के तहत सरकार युवाओं को वित्तीय सहायता देकर उनका उद्यम स्थापित करने में मदद करती है।

आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा अगला क्रेडिट कैंप कल यानी 8 अप्रैल 2025 को तहसील फरीदपुर में तहसील परिसर में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी

Bareilly News

-परियोजना निदेशक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव
-जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव
-उपायुक्त उद्योग विकास यादव
-जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारी

आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाएं और स्वरोजगार को बढ़ावा दें।

Also Read: Azamgarh News: नलकूप के अवैध सर्वे के खिलाफ ग्रामवासियों का विरोध प्रदर्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.