Bareilly Crime: 25 लाख की चोरी का खुलासा, दंपति और दामाद गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली की कोतवाली पुलिस ने पांच दिन पहले हुई 25 लाख रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 19 लाख 82 हजार रुपए की नकदी, चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी और एक अवैध असलहा बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।
27 नवंबर को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के तुला शेरपुर निवासी राहुल भटनागर ने पुलिस को सूचना दी थी कि रजिस्ट्री ऑफिस के पास अज्ञात चोर उनकी कार में रखा बैग चुरा ले गए। बैग में 25 लाख रुपए नकद थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को जांच का जिम्मा सौंपा गया।
संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने थाना बारादरी क्षेत्र के निवासी फहीम खान, उनकी पत्नी नसीम फातिमा और दामाद शाहनूर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 19 लाख 82 हजार रुपए, स्कूटी और एक अवैध असलहा बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में रैकी कर ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे, जो बड़ी रकम लेकर आते-जाते थे। मौका मिलते ही वे कार या दोपहिया वाहन की डिग्गी से नकदी चुरा लेते थे। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है।
Also Read: राहुल गांधी के नेतृत्व में बुधवार को संभल दौरे पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, पुलिस ने संभाला मोर्चा