Bareilly Crime: ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली के बारादरी क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी लालू पटेल उर्फ शिवराज को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

क्या है मामला?

जोगी नवादा क्षेत्र की निवासी रीना ने 9 दिसंबर को बारादरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बैसपुर गुलड़िया गांव के रहने वाले लालू पटेल और उसके साथियों ने अवैध असलाह से फायरिंग कर उनके देवर प्रेमपाल को घायल कर दिया था। इसके साथ ही, रीना और उनके पति लखन राठौर पर भी हमला किया गया था।

मामले की जांच करते हुए बारादरी पुलिस ने लालू पटेल की तलाश शुरू की। रविवार को उसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा और अन्य हथियार बरामद किए हैं।

जांच जारी

पुलिस ने बताया कि लालू पटेल के खिलाफ कई गंभीर मामलों में शिकायतें दर्ज हैं। घटना के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

Also Read: राहुल गांधी हाजिर हो…, बरेली कोर्ट ने पेश होने के दिए निर्देश, जानिए पूरा मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.