Bareilly Crime: मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, फायरिंग में हुआ घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बरेली जिले में पुलिस और एसओजी टीम को उस वक्त सफलता हाथ लगी। जब एक 25 हजार के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस को बदमाश के पास से एक बाइक, अवैध तमंचा और दो मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया।
बताया जा रहा है कि थाना बहेड़ी पुलिस को शनिवार देर रात को राजुनगला चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान शेरगढ़ की तरफ से बाइक पर सवार इनामी बदमाश सतीश जाटव पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम सियाठेरी थाना शीशगढ़ आता दिखाई दिया। पुलिस ने बदमाश को रोकने की कोशिश की पर इनामी बदमाश बाइक को मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा।
दो थानों की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को पकड़ा
जिसके बाद बहेड़ी इंस्पेक्टर संजय तोमर ने शेरगढ़ के थानाध्यक्ष को फोन पर बदमाश के शेरगढ़ की ओर भागने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही शेरगढ़ पुलिस भी बदमाश को पकड़ने के लिए फौरन रवाना हो गई। तो वहीं पुलिस को आता देख बदमाश ने अपनी बाइक कच्ची रोड़ की तरफ दौड़ा दी। जहां बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।
जिसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। तो वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली लगने से वो घायल हो गया। इस दौरान पुलिस का एक सिपाही गौरव कुमार भी घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा,जिंदा कारतूस, गंडासा और दो मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। वही मुठभेड़ में घायल सिपाही का इलाज सीएचसी बहेड़ी में चल रहा है।
Also Read: Lucknow News: घनी आबादी में घुसा बाघ, हरदोई रोड पर किया नया शिकार, ग्रामीणों में दहशत