Bareilly: फर्जी कागजात बनाकर जमीनों पर कब्जा करने का मामला, निलंबित राजस्वकर्मी समेत दो गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली के थाना बारादरी पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से फर्जी वसीयत और बैनामा तैयार कर जमीनों पर कब्जा करने के आरोप में निलंबित राजस्व कर्मचारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, निलंबित राजस्व कर्मचारी सावंत जायसवाल अपने साथी अमित राठौर के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। इसके बाद यह दोनों उन दस्तावेजों के जरिए लोगों की जमीनों पर जबरन कब्जा कर लेते थे।
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। बारादरी थाने की पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई के बारे में पुलिस अधीक्षक नगर, बरेली मानुष पारीक ने बताया कि आरोपियों ने सांठगांठ कर फर्जी बैनामे के माध्यम से कई जमीनों पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि अन्य पीड़ितों को भी न्याय मिल सके। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया गया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
Also Read: Milkipur Bypoll Date: मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीख का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग और कब घोषित होंगे…