Bareilly Manjha Factory Blast: मांझा फैक्ट्री में ब्लास्ट, मालिक समेत 3 लोगों की मौत, एक घायल

Bareilly News: बरेली के किला थाना क्षेत्र में आज (शुक्रवार) सुबह बड़ी घटना हो गई। दरअसल, बाकरगंज की तंग गली में स्थित मांझा कारखाने में तेज धमाका हुआ, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल हुआ है.
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहल गया. धमाके की आवाज तीन किलोमीटर तक सुनी गई. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. इलाके में दहशत फैल गई.
आपको बता दें कि इस इलाके में आठ साल पहले भी इसी तरह की घटना हुआ था.
मालिक और कारीगर की मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक, बाकरगंज में अतीक रजा खां का मकान है. वह मकान के पिछले हिस्से में मांझा बनाने का कारखाना चला रहे थे. शुक्रवार सुबह मांझा बनाते समय तेज धमाका हो गया. घटना में अतीक और मांझा कारीगर फैजान की मौके पर ही मौत हो गई.
अनुराग आर्य, एसएसपी, बरेली
दूसरा कारीगर सरताज गंभीर घायल हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सिलिंडर फटने की दी गई थी सूचना

मौके पर पहुंचे सीओ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मकान में सिलिंडर फटा है. यहां मांझा बनाया जा रहा था. गंधक और पोटाश को पीसकर एक मिश्रण बनाया जाता है, जो मांझे के ऊपर चढ़ाते हैं. इसी प्रक्रिया के दौरान धमाका हुआ है.