Bareilly News: बहेड़ी पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली के बहेड़ी पुलिस ने जंगल में अवैध असलाह का निर्माण कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंगोथी पुल के पास एक कच्चे रास्ते पर कुछ लोग अवैध शस्त्र बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारा और तीन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव सुकटिया याकुबगंज निवासी बाबूराम, गांव सिंगोथी निवासी कुवंर सेन और गांव बझेड़ा निवासी गुड्डू के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक तैयार पॉइंट 315 बोर का तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, आधा दर्जन से अधिक अर्धनिर्मित तमंचे, एक अधबना 12 बोर तमंचा, ड्रिल मशीन और असलाह निर्माण के लिए अन्य सहायक उपकरण बरामद किए।
बहेड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अवैध शस्त्र निर्माण और कब्जे में असलाह रखने के आरोप में मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है और अवैध शस्त्र निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
इस संबंध में बहेड़ी थाना प्रभारी ने कहा कि यह कार्रवाई समाज में सुरक्षा की भावना को बनाए रखने के लिए की गई है। अवैध असलाह निर्माण और तस्करी के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी है।
Also Read: Lucknow: गाजीपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर गिरफ्तार