Bareilly News: डग्गामार ई-रिक्शों पर कार्रवाई जारी, पुलिस ने फिर चलाया सत्यापन अभियान

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में बरेली पुलिस ने ई-रिक्शा और उनके चालकों का सत्यापन अभियान शुरू किया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़ते ई-रिक्शा की अवैध गतिविधियों और सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर नियंत्रण पाना है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस द्वारा यह अभियान पूरी गंभीरता से चलाया जा रहा है, ताकि बिना लाइसेंस और बिना जरूरी दस्तावेजों के चलने वाले ई-रिक्शा को चिन्हित किया जा सके। इसके साथ ही, चालकों की पृष्ठभूमि और उनके दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान के माध्यम से पुलिस, शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ ई-रिक्शा संचालन को व्यवस्थित करने की कोशिश करेगी। उन्होंने सभी ई-रिक्शा चालकों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियों के दस्तावेज पूर्ण करें और नियमों का पालन करें ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना से बचा जा सके।
यह अभियान पूरे जिले में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा, और पुलिस द्वारा नियमित रूप से चेकिंग की जाएगी।
Also Read: अखिलेश यादव ने भाजपा पर उठाए सवाल, डिंपल यादव ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर जताई चिंता