Bareilly: 25 हजार का इनामी शातिर लुटेरा गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना शेरगढ़ क्षेत्र में हाल ही में हुई एक मोटरसाइकिल लूट की घटना में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में वांछित 25,000 रुपये के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी बहेड़ी, अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।

पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर अभियुक्त को घेराबंदी कर पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह शातिर अपराधियों की सूची में शामिल था। क्षेत्राधिकारी बहेड़ी ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों के बीच दहशत का माहौल है और आम जनता ने राहत की सांस ली है।

थाना शेरगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस सफलता के पीछे पुलिस की कड़ी मेहनत और सतर्कता है। पुलिस आगे भी क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण के लिए सक्रिय रहेगी और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।

Also Read: Noida News: गैस पर छोले चढ़ाकर सो गए 2 चचेरे भाई, दम घुटने से हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.