Bareilly News: चेकिंग के दौरान पकड़ा गया शातिर बदमाश, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जनपद के थाना आंवला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर थाना आंवला की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 7-8 अप्रैल 2025 की रात को चेकिंग के दौरान मधुबन कॉलोनी के पास कस्बा आंवला से हरिओम वर्मा (उम्र करीब 20 वर्ष), पुत्र महेन्द्र वर्मा, निवासी मौर्य मोहल्ला, थाना आंवला, को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना आंवला में मु0अ0सं0 206/2025 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की है। थाना आंवला की पुलिस टीम की यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है।
Also Read: Prayagraj: हत्या के मामले में वांछित बदमाश साजन उर्फ बाबर गिरफ्तार, काफी समय से थी तलाश