Bareilly: लूट और छिनैती की घटना में शामिल 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल और तमंचा बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के थाना फरीदपुर पुलिस ने छिनैती की एक घटना में शामिल 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 छीना हुआ मोबाइल, 1 तमंचा, 3 जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

07 अप्रैल 2025 को आवेदक जसवीर सिंह, जो कि एनएस फिलिंग स्टेशन, पहलऊ पट्टी भुता रोड के पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत हैं, ने थाना फरीदपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह रात्रि 08:30 बजे पेट्रोल पंप से अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी भूरे खाँ गौटिया तिराहे के पास 3 युवकों ने उनका मोबाइल फोन (Realme C33) और 400 रुपये छीन लिए थे। इस संबंध में थाना फरीदपुर पर मु0अ0सं0 276/2025 धारा 304(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

घटना के खुलासे के दौरान 

दिनांक 13 अप्रैल 2025 को थाना फरीदपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई की और तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

  1. जीशान पुत्र चन्ने (उम्र 20 वर्ष), निवासी मोहल्ला भूरे खाँ गौटिया, थाना फरीदपुर, जिला बरेली
  2. सोनू पुत्र कल्याण सिंह यादव (उम्र 19 वर्ष), निवासी मोहल्ला शान्ति नगर, थाना फरीदपुर, जिला बरेली
  3. हसन पुत्र भूरे (उम्र 20 वर्ष), निवासी मोहल्ला फर्ररखपुर, थाना फरीदपुर, जिला बरेली (मूल निवासी ग्राम मीरपुर, थाना बीसलपुर, जिला पीलीभीत)

बरामदगी का विवरण

  1. 1 तमंचा .315 बोर मय 3 जिन्दा कारतूस
  2. 1 छीना गया मोबाइल फोन (Realme C33)
  3. 400 रुपये नगद
  4. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर, बिना नम्बर प्लेट)

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अब इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में भी जुटी है।

Also Read: Bareilly News: अवैध गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ ये खुलासा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.