बारांबकी सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कार में टक्कर, मां-बेटे की मौत, कई घायल

Barabanki Accident News: राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पूरा मामला बाराबंकी की कोतवाली रामनगर क्षेत्र में स्थित रानीबाजार गांव के पास का है। जहां कुछ दूरी पर स्थित चंदनापुर गांव से एक ही परिवार के करीब दर्जनभर लोग गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रानीबाजर आए हुए थे। समारोह से वापस आते समय इन लोगों की कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। भीषण टक्कर से कार पलटते हुए तालाब में जा गिरी। तालाब के अंदर से सभी कार सवार काफी देर तक चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन कोई इनकी मदद के लिए नहीं पहुंचा।

वहीं काफी देर की मशक्कत के बाद किसी तरह एक लड़की कार से निकलकर तालाब से बाहर आई और लोगों से मदद मांगी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को तालाब से बाहर निकलवाया। इसी बीच कार में सवार दस वर्षीय अमन और उसकी मां नीलम की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.