Barabanki: तीन सप्ताह में दो महिलाओं की हत्या, शवों की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस!
बाराबंकी जिले (Barabanki District) का रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र फिर से चर्चा में है। यहां बीते तीन सप्ताह के अंदर दो महिलाओं की लाशें मिली हैं। दोनों घटनाएं एक जैसी ही प्रतीत होती नजऱ आयीं।
Sandesh Wahak Digital Desk/Awdhesh Verma: बाराबंकी जिले (Barabanki District) का रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र फिर से चर्चा में है। यहां बीते तीन सप्ताह के अंदर दो महिलाओं की लाशें मिली हैं। दोनों घटनाएं एक जैसी ही प्रतीत होती नजऱ आयीं। मृत महिलाओं की आयु 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी गयी। आधे शरीर पर कपड़े मिले, लाशों की हालत ऐसी कि पुलिस के लिए भी पहचान करना मुश्किल हो गया।
फिलहाल यहां के लोगों में खौफ है कि कहीं फिर से कोई नया सीरियल किलर तो नहीं आ गया। जो कम उम्र की महिलाओं को टारगेट कर उनकी हत्या कर रहा है। ज्ञातव्य हो कि लगभग छह महीने पहले भी इसी क्षेत्र में तीन वृद्ध महिलाओं की हत्या हुई थी। लखनऊ से लेकर बाराबंकी पुलिस की स्पेशल टीमें लगी तो एक कम उम्र का युवक पकड़ा गया। वह बुजुर्ग महिलाओं को पीटता, फिर गलत काम करता और गला दबाकर उनकी हत्या कर देता था। पुलिस ने साइको किलर को पकड़ा तो इलाके में हत्याएं बंद हो गईं। लेकिन अब लगातार पुन: दो लाशें मिलने के बाद रामसनेहीघाट के गांवों में फिर से वही दहशत है।
बता दें कि क्षेत्र के खजुरहा नाले में एक महिला का सड़ा गला शव मिला, उसके ठीक पहले मई माह में उटवा और नरघौरा गांवों के बीच खजुरहा नाले में 28 साल की महिला की मृत महिला मिली। लाश के ऊपरी हिस्से में कपड़े नहीं थे। महिला के चेहरे से लेकर पांव तक के हिस्से सड़ चुके थे। लोगों ने शव मिलने की खबर पुलिस को दी। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस और गांव वालों ने शव को पहचानने की कोशिश की। लेकिन लाश से इतनी बदबू आ रही थी कि किसी को कुछ भी पता नहीं चला।
आखिर अपराधी कौन ?
आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया था। लेकिन अपराधी कौन है ये किसी को पता नहीं चला। दूसरी मृत महिला का शव बाराबंकी के रामसनेहीघाट कोतवाली (Ramsnehighat police station of Barabanki) से कुछ किमी की दूरी पर बीती 13 जून की सुबह झाडिय़ों में ग्रामीणों ने एक महिला की लाश देखी, शव पूरी तरह सड़ चुका था। शरीर पर कपड़े गायब मिले। शव के हाथ में नाखून पर पेंट और पैरों में पायल थीं लेकिन कपड़े नहीं मिले। घटना के दो सप्ताह बाद न तो शव की पहचान हो सकी है और न ही आरोपी पकड़ा गया।
गुमशुदा लोगों की लिस्ट चेक करने में जुटी पुलिस
पुलिस ने इन शवों के मिलने के बाद पुलिस रिकॉर्ड में आस पास के गुमशुदा लोगों की लिस्ट भी चेक करवाई लेकिन उनसे भी कोई जानकारी नहीं मिली। यानी जो शव मिले वह बाहरी महिलाओं के रहे होंगे।
जब तक शवों की शिनाख्त नहीं हो जाती इस मामले में कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता। एक बार पहचान हो जाए तो सभी कारणों का पता करना आसान हो जायेगा। दोनों ही मामलों पर हमारी जांच जारी है।
अखिलेश नारायण सिंह (ASP South, Barabanki)
Also Read: UP: अवैध खनन पर चला योगी सरकार का हंटर, चार अधिकारियों पर गिरी गाज